देहरादून| सोमवार को विज्ञान भवन स्थित कॉलोनी में आईआरडीई(IRDE) में सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट बी ग्रेड(Senior Technical Assistant B grade) पद पर काम कर रहे राजेश कश्यप ने आत्महत्या(Suicide) कर ली. राजेश की दो महीने पहले ही शादी( Marriage ) हुई थी. राजेश ने सुसाइड नोट में अपनी गलतियों और पारिवारिक समस्याओं को कारण बताया, साथ ही लिखा कि वह अपनी मर्जी से सुसाइड कर रहा है.
राजेश छत्तीसगढ़ का मूल निवासी था. सोमवार को मृतक की पत्नी और पड़ोसियों ने उसकी बॉडी को हॉस्पिटल पहुंचाया.
http://udayprabhat.co.in/crime-minor-girl-raped-in-kotdwar-police-files-case-against-accused/