Udayprabhat
क्राइम

छात्रों को स्मैक बेच रहे फौजी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस वजह से कर रहा था नशे का कारोबार

राकेश पंत

पौड़ी गढ़वाल| जिले में लगातार “नशा मुक्त गढ़वाल” अभियान चलाया जा रहा है। नशे के सौदागरों के खिलाफ निरीक्षक कोतवाली कोटद्वार नरेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान शिवम गुसांई नाम के व्यक्ति को हेरिटेज स्कूल के पास से 4.50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी भारतीय सेना का जवान है और असम में पोस्टेड है। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह कोटद्वार क्षेत्र का मूल निवासी है। स्मैक को बरेली, यूपी से लेकर कोटद्वार के स्कूल/कॉलेजो के छात्रों को बेचकर ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए लाया था। 

ऋषिकेश शहर में आ धमका हाथी, हाईवे को लिया अपने कब्जे में

आरोपी ने बताया कि वह दस हजार रुपये की स्मैक लाया था, कुछ उसने बेच दी व कुछ इसके पास से बरामद की गई। उसे महँगी गाड़ी खरीदनी थी जिसके लिए पैसे कम पड़ने पर उसने ये सब किया है।

http://udayprabhat.co.in/ncb-filed-approx-twelve-thousand-pages-chargesheet-in-sushant-singh-rajput-drug-case/

Leave a Comment