Udayprabhat
क्राइम

उत्तराखंड एसटीएफ ने गुलदार की खाल के साथ इंटरनेशनल स्मगलर को किया गिरफ्तार

उधम सिंह नगर| वन्य जीव जंतुओं की तस्करी पर नकेल कसने के लिए उत्तराखंड STF की टीम लगातार ऐसे तस्करों पर नजर बनाए हुए हैं जो लगभग दुर्लभ हो चुके जीवों जैसें बाघ, तेंदुआ और अन्य जानवरों को मारकर इंटरनेशनल मार्केट में ऊंचे दामों में बेचते हैं.

बुधवार को STF  ने गुप्त सूचना के आधार पर उधम सिंह नगर के खटीमा क्षेत्र में एक वन्य जीव जन्तू के अंगो का अन्तर्राष्ट्रीय तस्कर को गिरफ्तार किया. सूचना के आधार पर स्पेशल टास्क फोर्स एवं वन विभाग खटीमा की टीम द्वारा खटीमा क्षेत्र में एक अभियुक्त वीरू प्रसाद पुत्र बुनेला, निवासी  उत्तर प्रदेश, उम्र 25 वर्ष को एक अदद लैपर्ड की खाल, जिसकी लम्बाई करीब 7 फीट व चौढ़ाई करीब 4 फीट है, के साथ खटीमा क्षेत्र से गिरफ्तार किया.

उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा वन्य जीव जन्तू के अंगो की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है. इस कार्यवाही में उत्तराखण्ड एस0टी0एफ0 की एक टीम लगातार उत्तराखण्ड के सीमावर्ती जनपदों में इन वन्य जीव जन्तूओं तथा इनके अंगो के अवैध तस्करों की तलाश में सक्रिय है. अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह यह लैपर्ड की खाल चल्थी वन प्रभाग से  लेकर आया है, जो करीब एक वर्ष पुरानी है तथा जिसको जंगल में फन्दा लगाकर गले में किसी धारदार हथियार से मारा गया है. जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब बारह लाख (12,0000/00) रूपया है. वह पहले भी कई बार अवैध वन्य जीव अंगो की तस्करी पहाड़ो से उत्तर प्रदेश व दिल्ली आदि राज्यों में कर चुका है. अभियुक्त ने पूछताछ में यह भी बताया कि उसका लखनऊ से पासपोर्ट बना है. अभियुक्त इस लैपर्ड की खाल को उत्तराखण्ड में किस-किस से प्राप्त करता है तथा उत्तर प्रदेश में किस-किस को सप्लाई करता है, इस सम्बन्ध में अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ जारी है.

अभियुक्त के विरूद्व वन विभाग खटीमा में वन्य जीव जन्तू संरक्षण अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं का अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है.

नशे में धुत युवक को महिला पर कमेंट करना पड़ गया भारी, जानिए पूरा मामला | UdayPrabhat

 

चारधाम यात्रा : जानिए इस साल कब खुलेंगे चारों धामों के कपाट | UdayPrabhat

 

 

 

Leave a Comment