Udayprabhat
दुनियाहेल्थ

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फाइजर वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को दी मंजूरी

न्यूज डेस्क|  फाइजर वैक्सीन(Phizer Vaccine) के आपातकाल इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने गुरुवार को कहा कि फाइजर और बायोएनटेक वैक्सीन संगठन के मानकों पर खरी उतरी हैं. WHO के इस फैसले से दुनियाभर के देशों के लिए रास्ते खुल गए हैं कि वह जल्द से जल्द इस वैक्सीन के इंपोर्ट को मंजूरी दे सकेंगे. कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के खतरे के बीच यह कदम काफी बड़ा माना जा रहा है. सबसे पहले ब्रिटेन ने फाइजर वैक्सीन को मंजूरी देकर टीकीकरण की शुरुआत की थी. इसके बाद अमेरिका के अलावा कई यूरोपीय देशों ने वैक्सीन के इस्तेमाल को इजाजत दी थी.
डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि फाइजर वैक्सीन पहली वेक्सीन है जिसे कोरोना महामारी के सामने आने के बाद इमरजेंसी यूज के लिए इजाजत मिली है. संगठन के उच्च अधिकारी मैरियाएंगोला सिमाओ ने कहा कि दुनियाभर में Covid19 वैक्सीन को उपलब्ध करवाने के लिए यह बहुत सकारात्मक कदम है. दुनियाभर की आबादी की जरूरत को देखते हुए वैक्सीन को पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध कराने के लिए काफी प्रयासों की आवश्यकता है.

Leave a Comment