Udayprabhat
देश

हादसा : यात्रियों से भरी बस नहर में गिरने से चार की मौत, गृह मंत्री अमित शाह का इंवेंट स्थगित

न्यूज डेस्क| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी में एक दर्दनाक हादसे में यात्रियों से भरी बस नहर में गिर गई. बस में साठ लोग सवार थे. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. हादसे पर शोक जताते हुए राज्य में गृह प्रवेश (Grih Pravesh) का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) वर्चुअल उपस्थित रहने वाले थे.

ग्राउंड जीरो : नदी के साथ खोद डाले ग्रामीणों को खेत, कैमरा देखते ही भागे माफिया के ट्रैक्टर | UdayPrabhat

हादसे में रेस्क्यू टीम (Rescue Team) ने अब तक सात लोगों को बचाया है. अन्य की तलाश जारी है. मुख्यमंत्री शिवराज ( CM Shivraj Chauhan) ने घटना पर शोक जताया है.

आपदा में मृतकों के लिए रखे मौन के बीच उठकर चली गई चेयरपर्सन, सभासदों ने बताया अपमान | UdayPrabhat

Leave a Comment