Udayprabhat
देशसुर्खियां

गणतंत्र दिवस पर राजधानी दिल्ली में लोकतंत्र की परेड, किसानों का हंगामा

नई दिल्ली| देश के 72वें रिप्बलिक डे पर देश की राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की उपस्थिति में परेड का आयोजन किया गया और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की उसी राजधानी में दूसरी परेड किसानों ने निकाली है.

राजधानी में हालात नाजुक बने हुए हैं, रविवार को दिल्ली पुलिस ने किसानों को राजधानी में शांतिपूर्ण ट्रैक्टर रैली निकालने की इजाजत दी थी लेकिन दिल्ली में शांति नहीं है. बेरीकेडिंग तोड़ दिल्ली में घुसे किसानों पर पुलिस आंसू गैस के गोलों का प्रयोग कर रोकने का प्रयास कर रही है.
कथित तौर पर किसानों की ओर से पत्थरबाजी भी की गई. ताजा हालात में किसान लाल किले तक पहुंच चुके हैं .

update – 2:15pm

किसानों ने लाल किले पर फहराया निशान साहिब का झंडा. किसानों को समझाकर लाल किले से वापस भेजने की कोशिश.

2:26

आंदोलनकारी लाल किले से हटे.

2:44

कथित तौर पर एक ट्रैक्टर आंदोलनकारी की एक्सीडेंट में मौत, खबर की पुष्टि अभी नहीं की गई है.

 

खबर अपडेट की जा रही है

Leave a Comment