Udayprabhat
देशसुर्खियां

जानिए क्यों यूपी और उत्तराखंड में आज चक्का जाम नहीं करेंगे किसान!

न्यूज डेस्क| नए कृषि कानूनों(New Farm Law) के विरोध में लालकिले(Red Fort) पर 26 जनवरी को किसान आंदोलन(Farmer Protest) से कटे बवाल के बाद जबसे किसानों ने 6 फरवरी को देशव्यापी चक्काजाम(Chakka Jam) करने की घोषणा की तबसे दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है.

शनिवार को सभी राजमार्गों पर दोपहर 12 से 3 बजे तक किसान चक्का जाम कर प्रदर्शन करेंगे. किसान नेताओं ने कहा कि चक्का जाम शांतिपूर्ण होगा. 

हालांकि इस बीच यह घोषणा की गई कि दिल्ली(Delhi), उत्तराखंड(Uttarakhand) और उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) में चक्का जाम नहीं किया जाएगा. आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत( BKU Leader Rakesh Tikait) ने कहा कि दिल्ली में पहले से ही चक्का जाम है और उत्तराखंड और यूपी में किसान जिलाधिकारियों(DM) को ज्ञापन सौपेंगे. 

कारण यह है कि इन दोनों राज्यों में किसानों को स्टैंड बाय मोड(Stand by Mode) पर रखा गया है. टिकैत ने कहा कि इन राज्यों के किसान अपने ट्रैक्टर(Tractor) में तेल पानी डाल कर रखें क्योंकि इन्हें कभी भी दिल्ली बुलाया जा सकता है. साथ ही यह भी कहा कि यूपी में आंदोलन के दौरान कुछ हुड़दंगियों के भी शामिल होने की सूचना मिली थी.

किसान आंदोलन को लेकर शुक्रवार को लोकसभा में भी माहौल गर्म रहा. कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर( Agriculture Minister Narendra Tomar) ने कहा कि वे(किसान) कह रहे हैं काले कानून हैं लेकिन ये कानून काले क्यों हैं? ये कोई नहीं बता रहा.

 

कहीं धूप कहीं बारिश, मौसम विभाग के अनुसार इस महीने कुछ ऐसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम | UdayPrabhat

 

देहरादून में बनेगी साइंस सिटी, UCOST और NCSM के बीच समझौते पर हस्ताक्षर | UdayPrabhat

 

Leave a Comment