Udayprabhat
देशसुर्खियां

सीमा पर जवानों ने कहा – ‘ये हम हैं, ये हमारी गन है और…’ लोगों ने बताया “बेस्ट” 

न्यूज डेस्क| भारतीय सेना (Indian Army) हमेशा ही जनता के दिलों पर राज करती है. मुश्किल समय में भी जवान (Soldiers) कितने उत्साह के साथ देश सेवा करते हैं वह एक बार फिर इस वीडियो से साबित हो रही है. वीडियो में दो जवान सीमा पर अपने स्टाइल में “ये हम हैं” संदेश दे रहे हैं. यह वीडियो IAS अवनीश शरन (IAS Awnish Sharan) ने पोस्ट की है. उन्होंने लिखा है – “अब तक का बेस्ट #Yehumhain.”

इस पर आम जनता भी एकतरफा सहमत दिखी और रिएक्शन दिए.

गौरतलब है कि पिछले दिनों से सोशल मीडिया पर “पावरी हो रही है” छा रखा है. यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर म्यूजिक कंपोजर यशराज मुखाते (Yashraj Mukhate) ने दानानीर मोबीन (Dananeer Mobeen) की एक वीडियो पर म्यूजिक कंपोज किया था, जिसके बाद पावरी हो रही (Pawri ho rhi hai) है वीडियो काफी वायरल (viral) हो गई है. 

जानिए कौन है श्वेता विद 111 अदर्स ? जिसने इंटरनेट पर मचा दिया है बवाल !

 

 

इस वीडियो में मोबीन वेस्टर्न स्टाइल में कह रही हैं कि – “ये हमारी कार है, ये हम हैं और ये हमारी पावरी(Party) हो रही है.” इसके बाद से मीम  मेकर्स को अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का एक बड़ा मौका मिल गया. #yehumhaun ट्रैंड में आम लोगों से लेकर कई सैलिब्रिटीज भी शामिल हुए हैं.

https://twitter.com/GarvKoli/status/1362330688393940993?s=20

Leave a Comment