देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस(Congress) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय(Kishor Upadhyay) को दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय(Doon Medical College hospital) में भर्ती किया गया है. उनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद उन्होंने आज सुबह दून में अपनी जांच कराई. सीटी स्कैन में उनके फेफड़ों में हल्का संक्रमण पाया गया है. इसके अलावा उन्हें बुखार और हल्की खांसी भी है. फिलहाल, वे अस्पताल के वीआइपी वॉर्ड में भर्ती हैं. उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. आम से लेकर खास सभी इसकी चपेट में आ रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है. उन्होंने खुद ट्विटर पर ये जानकारी दी थी. इसके साथ ही किशोर उपाध्याय ने अपने समर्थकों के साथ जानकारी साझा कर यह अपील भी की कि जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वह खुद को आइसोलेट करने के साथ ही अपनी जांच भी करा लें, जिससे कि अन्य व्यक्तियों में करोना वायरस का संक्रमण न फैले.