देहरादून| मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत(Trivendra Singh Rawat) ने भण्डारी बाग रेलवे ओवर ब्रिज का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। साथ में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक(HRD Minister Ramesh Pokhariyal Nishank) भी उपस्थित थे। भण्डारीबाग (Bhandaribagh) में बनने वाला यह आरओबी रेस्ट कैम्प, भण्डारी बाग, कारगी चौक एवं महन्त इंन्द्रेश अस्पताल को जोड़ेगा।
लगभग 43.16 करोड़ की लागत के इस आरओबी(Railway Over Bridge) की कुल लम्बाई 779 मीटर होगी। जिसका निर्माण कार्य 02 वर्ष में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इसका मुख्य स्पान 72 मीटर है.
ये भी पढ़ें – Mission 2022 : हरीश रावत जनता के लिए संघर्ष नहीं बल्कि चेहरे की लड़ाई लड़ रहे हैं – BJP प्रदेश अध्यक्ष भगत | UdayPrabhat
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष राज्य में 630 करोड़ रूपये सड़को के सौन्दर्यीकरण के लिए दिये गये। जो पिछले वर्षों की अपेक्षा तीन गुना से अधिक है। सडको का चौड़ीकरण एवं विस्तारीकरण का कार्य भी तेजी से हो रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि शहर में वाहनों के लोड को कम करने के प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिए बाईपास मार्गों के निर्माण की दिशा में ध्यान दिया जा रहा है। नियो मेट्रो(Nio Metro) पर भी कार्य चल रहा है। आने वाले 5-7 सालों में नियो मेट्रो की सुविधा लोगों को मिले इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं।
http://udayprabhat.co.in/breaking-news-highlights-flash-flood-into-dhauli-ganga-river-in-joshimath-chamoli-uttarakhand-government-issues-high-alert-to-public-and-sdrf-disaster-management-teams-and-administration-in-va-2/