Udayprabhat
देहरादून

देहरादून के बाद मसूरी के स्पा सेंटरों पर पुलिस की छापेमारी, दो सेंटर सील

मसूरी| पिछले सप्ताह देहरादून के कई मसाज सेंटरों(Massage center) पर कार्रवाई करते हुए ताबड़तोड़ चालान काटे थे. इसी तर्ज पर मसूरी पुलिस द्वारा मसूरी में अनाधिकृत रूप से संचालित हो रहे स्पा सेंटरों(Spa center) को लेकर सदन छापेमारी की गई है जिसमें पुलिस द्वारा तीन स्पा सेंटरों के कोर्ट चालान किए गए और दो को बंद कराया गया.

मसूरी कोतवाल देवेंद्र सवाल के नेतृत्व में मसूरी पुलिस(Police) द्वारा कई होटलों और स्पा सेंटरों की सघन चेकिंग की गई वहीं चेकिंग के दौरान स्पा सेंटरों में कई अनियमितताएं पाई गई है जिस पर मसूरी कोतवाल ने दो सेंटरों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया. वहीं स्पा सेंटर के संचालकों को इस बार सेंटरों के सभी नियमों को पूरा करने के बाद पुलिस के अनुमति मिलने पर ही खोलने के निर्देश दिए गए हैं.
स्पा सेंटर संचालकों को आने वाले प्रत्येक ग्राहक का रिकॉर्ड रजिस्टर में आईडी रिकॉर्ड करने और सेंटरों में निर्धारित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए. वहीं प्रत्येक सप्ताह के कर्मचारियों का सत्यापन करने व सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग पर निगरानी रखने के लिए भी पुलिस द्वारा टीम गठित की गई है. जांच अधिकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान अधिकतर स्पा सेंटरों में अनियमितताएं पाई गई हैं. मसूरी कोतवाल ने बताया कि सभी संचालकों को चेतावनी जारी कर सेंटरों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों की सूची और बाहरी जनपदों से आकर काम करने वाले लोगों के रिकॉर्ड रखने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि मसूरी में स्पा सेंटरों में पुलिस की विशेष नजर है वह नियमों का उल्लंघन कर रहे स्पा सेंटर संचालकों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

 

http://udayprabhat.co.in/police-raid-and-charged-fine-on-spa-center-in-dehradun/

Leave a Comment