Udayprabhat
धर्म

भगवान सिद्धबली बाबा को मिला कुंभ महापर्व में देवत्व स्नान का आमंत्रण

  • 24 व 25  अप्रैल कुंभ महापर्व पर हर की पौड़ी में पावन देवत्व स्नान के लिए भगवान सिद्धबली बाबाा को किया आमंत्रित

 राकेश पंत 

कोटद्वार| उत्तराखंड 2021 के हरिद्वार कुंभ महापर्व (Mahakumbh 2021) पर श्री सेम नागराजा कृष्ण जी (Shri Sem Nagraja krishna ji) के आह्वान और श्री बद्रीनाथ जी (Shri badrinath ji) के पावन ध्वज के नेतृत्व में देव भूमि (Devbhoomi) के सभी देवी देवताओं की डोलियों और  नेजा निशान को प्रतीक पवान देवत्व स्नान  के साथ भव्य शोभायात्रा के लिये सिद्धबली बाबा को आमंत्रित किया गया है.

देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय  शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन (Ex-Cabinet Minister) सिंह ने बताया कि उत्तराखंड(Uttarakhand) के देवी देवताओं को कुंभ स्नान का महत्व है.  24  अप्रैल को को सभी देवी-देवता, देव डोलियां व नेजा निशान ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट में पहुंचेगी जहांं पूजा अर्चना के बाद भव्य शोभायात्रा हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेगी वही 25 अप्रैल देव डोलियों व निजा निशान अमृत सिद्धि योग में हर की पैड़ी मेब्रह्मकुंड में पावन स्नान  करेंगी इस दौरान हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा भी की जाएंगी.

http://udayprabhat.co.in/story-uttarakhand-kailavati-in-fear-asked-help-from-mahasu-know-who-mahasu-god-was/

 

Leave a Comment