Udayprabhat
राजनीति

चमोली आपदा के मृतकों को आम आदमी पार्टी ने कैंडलमार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित

मसूरी| आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली (Naveen Pirsali) के नेतृत्व में आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चमोली आपदा में अपनी जान गंवाने वालों को पिक्चर पहली से झूलाघर तक कैंडल मार्च (Candle march) निकालकर तथा शहीद स्थल पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की है.

गंगोत्री ग्लेशियर की निगरानी के लिए वाडिया हिमालय भू विज्ञान संस्थान मिला बजट, 6 जिलों आपदा प्रबंधन के लिए धनराशि मंजूर | UdayPrabhat

प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने कहा कि इस आपदा में जान गंवाने वाले वह घायल हुए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों के साथ आम आदमी पार्टी हर मदद हेतु तैयार है. चमोली आपदा प्राकृतिक वह दुर्भाग्यपूर्ण होने के साथ ही मानव जनित भी है. उत्तराखंड (Uttarakhand) में देश-विदेश के कई पर्यावरणविद् (Enviormentalist) भी इस बात को लंबे समय से उठा रहे हैं कि देश भर की बिजली आपूर्ति की मांग को पूरा करने के लिए उत्तराखंड के प्राकृतिक संसाधनों (Natural resources)पर मानकों से कहीं अधिक बोझ डाला जा रहा है. ऐसे में आवश्यक है कि चमोली आपदा सहित उत्तराखंड में चल रहे वह प्रभावित सभी पावर प्रोजेक्ट की जांच की जानी चाहिए नवीन पिरसाली ने बताया कि उत्तराखंड के 5 लोकसभा (Loksabha) व राज्यसभा सांसद होने के बावजूद भी सिर्फ आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ही उत्तराखंड में आई इस आपदा के पीड़ित परिवारों के हक की आवाज राज्यसभा में बुलंद की है नवीन पिरसाली ने कहा कि आम आदमी पार्टी की पुरजोर मांग है कि सभी मृतकों के परिजनों को सरकार कम से कम 25 लाख रुपए की मुआवजा राशि स-सम्मान प्रदान किया जाए इसके लिए उनकी पार्टी सदन तक संघर्ष करेगी और इस बात को आगे बढ़ाएगी.

उत्तरकाशी ट्रैफिक पुलिस का स्ट्रीट प्ले प्लान – “रोजाना कार्रवाई और जागरुकता अभियान” | UdayPrabhat

Leave a Comment