देहरादून| उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए वॉर्म अप के बाद राजनीतिक दल मैदान में उतर चुके हैं. राजनीतिक हलकों की खुसफुसाहट और बयानबाजी, आरोप-प्रत्यारोप का दौर चुनावों तक हमेशा की तरह रहेगा. हालांकि इस बार यूथ में भरोसा जताते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने युवा नेता विकास नेगी को यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया है.
वीडियो देखें – https://fb.watch/3eb7hQ7BwG/
प्रदेश नेतृत्व से जिम्मेदारी मिलने के बाद विकास नेगी ने रविवार को यमकेश्वर ब्लॉक के गरुड़ चट्टी मंदिर में पूजा कर अपने 2022 के अभियान की शुरुआत की. इसके बाद ऋिषिकेश के स्वर्गाश्रम में कार्यक्रम का आयोजन कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. मुलाकात में नए क्षेत्र प्रभारी का स्वागत करने के लिए पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत समेत जिले की कांग्रेस कमेटी, पंचायत चुनावों के सदस्य और कार्कर्ता पहुंचे.
बता दें कि यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में पिछले तीन चुनावी कार्यकालों से बीजेपी सीट जीतती आ रही है. विकास नेगी के सामने पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी की पुत्री रितू खंडूड़ी से विधानसभा सीट छीनने की जिम्मेदारी होगी. कार्यकर्ताओँ से बातचीत करते हुए विकास नेगी ने बड़ी जिम्मेदारी के लिए नेतृत्व का आभार व्यक्त किया. पार्टी में एकजुटता का नारा देते हुए नेगी ने कांग्रेस को बीजेपी की तुलना में बेहतर बताया.
नेगी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सामाजिक ताने बाने (Social Fiber) को बिगाड़ने का काम किया है. कहा कि कांग्रेस संविदान का अनुपालन करती है, धर्म जाति के आधार पर निर्णय नहीं लेती.
यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी विकास नेगी अगले पांच दिन विधानसभा सीट का दौरा कर लोगों से मुलाकात करेंगे.
http://udayprabhat.co.in/cm-trivendra-appeal-votes-for-uttarakhands-pavandeep-participating-in-reality-show-indian-idol/