देहरादून| भाजपा की सरकार जिसका नेतृत्व माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व केंद्र सरकार के माध्यम से उत्तराखंड में अभूतपूर्व विकास की गंगा बही है – ये कहना है बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी का. जोशी ने कहा कि हमारी सरकार जन अपेक्षाओं में पूरी तरह धरातल पर उतरी है. बीजेपी प्रवक्ता ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष के पास आज कोई मुद्दा नहीं बचा है उनकी कोई नीति नहीं है. उनका कोई विचार आज उत्तराखंड के प्रति नहीं रहा है. हर विषय पर राजनीति करना उनका आज स्वार्थ का विषय बन गया है. मारी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क परिवहन में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं.
http://udayprabhat.co.in/illiterate-land-mafia-hold-nagar-nigam-property-in-sahsastra-dhara-road/
सरकार की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए जोशी ने कहा राज्य सरकार ने 16 सौ करोड़ के बजट का भी प्रावधान किया है जो कि ऐतिहासिक बजट है. कांग्रेस के 2012 से 2017 के कार्यकाल को देखा जाए और हमारा कार्यकाल को देखा जाए तो पीडब्ल्यूडी का बजट हमने दोगुना किया है. हमको केंद्र सरकार द्वारा 600 करोड़ सीआरएफ निधि के माध्यम से भी प्राप्त हुआ है जिसमें से की 500 करोड़ को विकास कार्यों में खर्च कर दिया गया है.
बीजेपी प्रवक्ता ने कोरोना काल की भी अपनी उपलब्धियां गिनाई. बताया कि 2017 में हमारी सरकार आई तो 56 वेंटिलेटर थे जिसमें से अधिकतर खराब थे और आज हमने 500 वेंटिलेटर उपलब्ध कराएं हैं. करोना जैसी वैश्विक महामारी में भी हमने राज्य के जनमानस को ध्यान में रखते हुए उनको किसी भी तरह की परेशानियां नहीं आने दी. हमने वार्ड बॉय, नर्स ओर AN की बहुत बड़े स्तर पर भर्ती किए हैं.
मिशन 2022 को लेकर जोशी ने कहा कि 2022 के चुनाव में जब मैदान में जाएंगे तो अपने विकास कार्यों को लेकर जाएंगे.