Udayprabhat
राजनीति

बढ़े पैट्रोल के दामों पर कांग्रेस का जमकर विरोेध, पूर्व विधायक ने कहा – देश में रंगा-बिल्ला की सरकार

नई टिहरी| जिला मुख्यालय नई टिहरी (New Tehri) में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट  भवन तक केंद्र सरकार के 3 किसान कानून (Farm Laws) के विरोध में पदयात्रा कर और डीजल पेट्रोल (Diesel and Petrol) के बढ़े हुए दामों का विरोध करते हुए मारुति गाड़ी (Maruti Car) को धक्के मारकर कलेक्ट्रेट तक पहुंचाया. इसके अलावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खाली सिलेंडर (Cylinder) के साथ और आलू-प्याज-टमाटर की माला बनाकर भाजपा सरकार (BJP Government) का जमकर विरोध किया.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक प्रतापनगर के विक्रम सिंह नेगी (Vikram Singh Negi) ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र (Democracy) नाम की कोई चीज नहीं है. देश में रंगा बिल्ला की सरकार चल रही है. अडानी और अंबानी (Adani and Ambani) देश को लूटने में लगे हैं मोदी सरकार को गरीब की कोई परवाह नहीं है उन्हें सिर्फ देश की संपत्ति को बेचने से मतलब है.

उत्तराखंड में भारत नेट 2.0 प्रोजेक्ट को हरी झंडी, इंटरनेट से जोडे़ जाएंगे 12 हजार गांव

कांग्रेस का कहना है कि किसान (Farmer)  देश की राजधानी (Capitol Delhi) के चारों तरफ बॉर्डर पर विगत 3 महीने से धरना और प्रदर्शन कर रहा है लेकिन सरकार की कान में जूं नहीं रेंग रही है. यह अहंकारी सरकार है. यह सिर्फ उद्योगपतियों का घर भरने जा रही है और देश के दबे कुचले लोग भुखमरी की कगार पर है.

बैंक चपरासी ने फुर्सत से प्रैक्टिस करने के बाद एटीएम से 170000 रुपये किए साफ, पुलिस ने किया गिरफ्तार

http://udayprabhat.co.in/news-bhardar-people-handed-ultimatum-to-cm-through-district-magistrate/

Leave a Comment