Udayprabhat
राजनीतिसुर्खियां

Mission 2022 : हरीश रावत जनता के लिए संघर्ष नहीं बल्कि चेहरे की लड़ाई लड़ रहे हैं – BJP प्रदेश अध्यक्ष भगत

देहरादून| भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत (BJP State President Banshidhar Bhagat) ने पूर्व मुख्यमंत्री  हरीश रावत( Congress leader Harish Rawat) के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने भाजपा पर विधायकों(MLAs) को चुराने का आरोप लगाया. 

भगत ने हरीश रावत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता के द्वारा नकारे जाने के बाद हरीश रावत कुछ समय तो पश्चाताप के घडि़याली आंसू बहाते रहे और हार की जिम्मेदारी लेते रहे, लेकिन चुनाव(Election) का समय आ रहा है तो अब सरकार को अस्थिर करने के लिए भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं.

Mission 2022 : भाजपा के राज में बीस साल पीछे चला गया राज्य – विक्रम नेगी | UdayPrabhat

 राजधानी गैरसेंण(Gairsain) बनाने की जिक्र करते हुए भगत ने कहा कि जिलों के गठन के लिए हरीश रावत का दावा उसी तरह है जैसे गैरसैण में राजधानी घोषित करने का फैसला. गैरसैण में आम जनता की मांग भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार मुख्यमंत्री त्रिवेंन्द्र सिंह रावत द्वारा गैरसैण को ग्रीष्मकालीन राजधानी(Saummur Capitol) घोषित कर पूरी की गई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए हरीश रावत निरंकुश रहे और वह किसी की नहीं सुनते थे जिस कारण उनके विधायकों ने उनकी सुनना बंद कर दिया और अलग रास्ता चुन लिया। कांग्रेस के कई मंत्री विधायकों और वरिष्ठ नेताओं ने रावत की निरंकुशता से तंग आकर कांग्रेस पार्टी को ही बाय कर दिया। भगत ने हरीश रावत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें अपने कार्यकाल को याद करना चाहिए और अपनी असफलता को छिपाने के लिए दूसरों पर दोष नहीं मढ़ना चाहिए. भगत ने कहा कि आज हरीश रावत जनता के लिए संघर्ष नहीं बल्कि चेहरे की लड़ाई लड़ रहे हैं.

 

दिन-रात खतरे के साए में जीने को मजबूर ये गांव, प्रशासन को बड़े हादसे का इंतजार ! | UdayPrabhat

Leave a Comment