Udayprabhat
हेल्थ

बर्ड फ्लू को लेकर उत्तराखंड में हाई अलर्ट, नॉनवेज खाने रखें इस बात का ध्यान…

देहरादून| उत्तराखंड में सोमवार को सचिव पशुपालन मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि देहरादून(Dehradun) और कोटद्वार(Kotdwar) क्षेत्र में मिले मरे हुए पक्षियों में बर्ड फ्लू(Bird Flu) की रिपो्र्ट पॉजिटिव पाई गई है. संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. पशुपालम सचिव ने जानकारी दी कि कुछ दिन पहले मिले मृत कौवों के सैंपल भोपाल भेजे गए थे जहां भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान में इनकी जांच की गई.
बर्ड फ्लू देश के कई राज्यों में अब हजारों पक्षियों की जान ले चुका है. एवियन बर्ड फ्लू(Avian flu) यूं तो इंसानों में कम असर करता है लेकिन एक बार संक्रमित होने पर ये जानलेवा हो सकता है. इसलिए सरकार ने पक्षियों की रिपोर्ट आने के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया है. हालांकि विभाग ने पोल्ट्री फार्म की चेकिंग के लिए टास्क फोर्स बनाई है और निर्देशिका जारी की है. साथ ही लोगों को सलाह दी है कि डरने की जरूरत नहीं हैं, सही से उबालने पर अंडे और चिकन में वायरस नष्ट हो जाते हैं.

अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि प्रवासी पक्षियों और पोल्ट्री फार्म पर विशेष नजर रखें. चूंकि अब कौवों में फ्लू की पुष्टि हो चुकी है, इसलिए अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी. देश में पक्षियों से मनुष्यों में संक्रमण की अभी तक कोई खबर नहीं है.
आर.मीनाक्षीसुंदरम, पशुपालन सचिव

बर्ड फ्लू को लेकर राज्य में वन विभाग को रेड अलर्ट कर दिया गया है. वन विभाग को 24 घंटे हाई अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दे दिए गए हैं. अब तक प्रदेश भर में सात सौ से ज्यादा पक्षियों की मौत हो चुकी है. वन मंत्री डा. हरक सिंह ने बताया कि लगातार पक्षियों की मौत के कारण विभाग में रेड अलर्ट कर दिया गया है.

Leave a Comment