Udayprabhat
uttrakhand

वन्यजीव सुरक्षा सप्ताह के तहत निबन्ध, पोस्टर व क्विज प्रतियोगिता आयोजन।

कोटद्वार। एकेश्वर प्रखण्ड के पब्लिक इण्टर कालेज सुरखेत में पश्चिमी अमेली वन रेंज दमदेवल की पहल पर वन्यजीव सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं को वनों और वन्यजीवों के प्रति जागरूक करने के साथ ही निबन्ध, पोस्टर और क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। वन्यजीव सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा एन0 एस0 एस0 के कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने कहा कि जनमानस को वनों और वन्यजीवों के प्रति संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष अक्टूबर प्रथम सप्ताह को वन्यजीव सुरक्षा सप्ताह के रुप में मनाया जाता है। दमदेवल रेंज के उपवन क्षेत्र अधिकारी बृजेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष वनाग्नि से जहाँ हजारों पेड़-पौधे और जीव -जन्तु जलकर राख हो जाते हैं, वहीं वायुमण्डल धुएं से प्रदूषित हो जाता है। धरती का तापमान बढ़ने से पानी के स्रोत सूखने लग जाते हैं तथा भूमिगत जल स्तर नीचे चला जाता है। इस अवसर पर जूनियर कक्षाओं की पोस्टर प्रतियोगिता में संजना रावत ने प्रथम, शिव रमोला ने द्वितीय तथा प्रेरणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल कक्षाओं के लिए आयोजित की गई निबन्ध प्रतियोगिता में सुमित नेगी प्रथम, हेमन्त रमोला द्वितीय और सृष्टि रमोला तृतीय रहे। इण्टर कक्षाओं के लिए वन और वन्य जीवन पर आधारित क्विज प्रतियोगिता में मानव बिष्ट ने प्रथम, गौरी नेगी ने द्वितीय तथा नेहा रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को वन विभाग की ओर से स्मृति चिहन प्रदान करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक प्रमोद कुमार रमोला, दिनेश बिष्ट, कैलाश रावत, सतीश चन्द्र शाह, प्रकाश कैंथोला, नीरज रमोला तथा प्रमोद रावत प्रतियोगिताओं के निर्णायक रहे। कार्यक्रम में वन दरोगा महावीर सिंह गुसांई, वन आरक्षी मुकेश कुमार भट्ट, सुरजीत कुमार, सौरव कुमार, विनोद पुरी, सन्दीप राणा, जगदीश सुन्द्रियाल, कवीन्द्र सिंह, हरेन्द्र सिंह, प्रवीन सिंह के साथ ही एन०एस० एस० के स्वयंसेवी तथा छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे। वन विभाग द्वारा समस्त विद्यालय परिवार को मिष्ठान वितरित किया गया।

Leave a Comment