कोटद्वार। श्री वैश्य अग्रवाल सभा कोटद्वार द्वारा
नजीबाबाद रोड़ स्थित एक होटल में कार्यकारिणी की बैठक हुई। मीडिया प्रमुख राजीव गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वसम्मति से बैठक में महाराजा अग्रसेन जी की जयंती दिनांक 16 व 17 दिसंबर 2023 को निश्चित की गई तथा उसे धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया एवं लाल बत्ती चौराहे पर श्री महाराज अग्रसेन जी की मूर्ति का सौंदर्यीकरण करने का निर्णय भी पारित किया गया। इस दौरान बैठक में वैश्य अग्रवाल सभा के अध्यक्ष सुबोध गर्ग, महामंत्री नरेंद्र कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, अजीत अग्रवाल, रतन अग्रवाल, मीडिया प्रमुख राजीव गोयल, पवन अग्रवाल, अशोक ऐरन, मालीराम अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल मुकेश अग्रवाल, आलोक गर्ग, प्रदीप अग्रवाल, नवीन गोयल रामधन जिंदल, विपिन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।