Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandराजनीति

महगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और बढते रेप काण्ड, हत्या, बलात्कार से ध्यान हटाने के लिए भाजपा सरकार नफरत का जहर घोल रही है

,देहरादून 16 सितम्बर समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव एव जिला प्रभारी गुलफाम अली ने कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं के साथ बढते रेप काण्ड, हत्या, बलात्कार और बढती महगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से जनता का ध्यान हटाने के लिएं समाज में नफरत का माहौल फैला कर भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने का काम कर रही है
श्री अली ने आज पार्टी के परेड ग्राउंड कार्यलय में पार्टी देहरादून की जिला कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार मे दलितों, पिछडो, मुसलमानों का उत्पीड़न हो रहा है, सरकार तानाशाही पर उतर आई है सरकारी अधिकारी बेलगाम हो गये हैं, भ्रष्टाचार से जनता परेशान हैं, बेरोजगारी की फौज दिन प्रति दिन बढती जा रही है, बेतहाशा बढती महगाई से जनता बेहाल है अर्थात देश व प्रदेश मे सरकार नाम की कोई वस्तु नही है
श्री अली ने कहा कि पहाडो मे स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार नही होने के कारण पलायन से पहाडो के गांव के गांव खाली हो गये हैं, अगर सरकार पहाडो पर बेहतर शिक्षा, बडे अस्पतालों और उधोगो का निर्माण करती तो बेहतर सुविधाएं मिलने से पहाड के लोग पलायन नही करते और तीन मैदानी जिलो देहरादून, हरिद्वार और उधमसिह नगर की डेमोगराफी चेन्ज नही होती, प्रदेश सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए उतराखणड जैसे शांत राज्य की फिजा खराब कर रही है
बैठक की अध्यक्षता करते हुए समाजवादी पार्टी देहरादून के जिला अध्यक्ष सगीर मिर्जा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर समाजवादी पार्टी पीडीए फार्मूले पर काम कर, दलितों, पिछडो, अल्पसंख्यकों, वह गरीब अगडी जाती के लोगों को समाजवादी पार्टी से जोडकर आगामी नगर निकाय चुनाव को मतबुती से लडेगी
बैठक मे प्रस्ताव पास कर उतराखणड मे ओबीसी आरक्षण 14% से बढाकर 27% करने की मांग की गई
दुसरे प्रस्ताव मे रूद्रपुर उधमसिह नगर मे नर्स रेप हत्याकाण्ड व हरिद्वार जिले के सौहलपुर गाडा के जिम ट्रेनर वसीम अहमद उर्फ मोनू की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई
तीसरे प्रस्ताव मे देहरादून जिले में नगर निकाय चुनाव मजबूती से लडने का निर्णय लिया गया
चौथे प्रस्ताव मे रेप हत्या बलात्कार के दोषियों को फासी की सजा देने का कानून यहा की सरकार से बनाने की मांग की गई

Leave a Comment