खाद्य सुरक्षा एवम् औषधि प्रशासन की टीम द्वारा प्रमुख सचिव एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर ब्रांडेड कंपनियों के एक्सपायर नमकीन को रिपैक कर बाजार में बेचे जाने की शिकायत की जांच हेतु जनपद बिजनौर के 05 नमकीन निर्माण स्थल एवम् वितरक इकाइयों पर विगत दो दिनों में छापे की कार्रवाई की एवं नमकीन के 08 नमूने संग्रहित किए गए । निरीक्षण के दौरान कहीं भी एक्सपायर्ड नमकीन की पैकिंग होते हुए नहीं पाया गया । संग्रहित नमूने जो कि
माही ब्रांड, राजा ब्रांड, अमन ब्रांड, अरिहंत ब्रांड, साई बाबा ब्रांड, भोजराम ब्रांड, आदि के थे। निरक्षण के समय कुछ निर्माण इकाइयों पर लगभग 25-30 किलो नमकीन अनहाइजीनिक तरीके से भंडारित होने के कारण विनष्ट कराया गया है।
previous post