भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने खुद को साबित किया और बांग्लादेश को 280 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। आर अश्विन टॉप परफॉर्मर रहे जबकि ऋषभ पंत शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा ने भी अपनी छाप छोड़ी। वहीं विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके।
भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh Test 2024) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 27 सितंबर से खेला जाना है। यह मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा। पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने 280 रन से जीत हासिल की थी।
अब टीम इंडिया की नजरें दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला पहले टेस्ट में नहीं चला था, लेकिन दूसरे टेस्ट में दोनों से हर किसी को एक बड़ी पारी की आस हैं
सुझाव एवं समाचार के लिए संपर्क करें संध्या दैनिक उदय प्रभात एवं न्यूज़ पोर्टल देहरादून
व्हाट्सएप नंबर 9897840999