Udayprabhat
Breaking News

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 3 बजे तक 46.12 फीसदी हुई वोटिंग

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. केंद्र शासित प्रदेश के छह जिलों की 26 सीटों पर 239 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. चुनाव आयोग की ओर से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं. जम्मू-कश्मीर में आज कड़ी सुरक्षा के बीच 25.78 लाख से अधिक मतदाता अपने प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे.

आज के चुनाव में कश्मीर और जम्मू दोनों संभागों की सीटें शामिल हैं. आज के मतदान से उमर अब्दुल्ला, रविंदर रैना, अल्ताफ बुखारी और खुर्शीद आलम जैसे कई बड़े नेताओं के भाग्य का फैसला होगा. बुधवार को कश्मीर संभाग में गांदरबल, श्रीनगर और बडगाम जिलों में 15 सीटों पर चुनाव है. इनमें हजरतबल, गांदरबल, खानयार, ईदगाह और बडगाम प्रमुख सीटें हैं. वहीं, जम्मू संभाग में गुलाबगढ़ (एसटी), राजौरी (एसटी) और मेंढर (एसटी) सहित 11 सीटों पर वोटिंग है. ये रियासी, राजौरी और पुंछ जिलों में फैले हुए हैं.

 

सुझाव एवं समाचार के लिए संपर्क करें संध्या दैनिक उदय प्रभात एवं न्यूज़ पोर्टल देहरादून
व्हाट्सएप नंबर 9897840999

 

Leave a Comment