पत्रकार को गाली गलौज करने वाला
पत्रकार को गाली गलौज करने वाला दरोगा लाइन हाजिर
जिला बिजनौर /स्योहारा
समाचार प्रकाशित होने से बोखलाए थानाध्यक्ष ने आपा खोते हुए पत्रकारों को गालियां बकी।उनका ऑडियो वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक बिजनौर ने संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष धीरज नागर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय जांच शुरू कर दी है | सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऑडियो में दरोगा जी पत्रकार को गंदी-गंदी गालियां देते हुए सुनाई पड़ रहे हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष महोदय अभी लगभग एक महीने पहले ही शेरकोट से तबादला होकर स्योहारा आए थे।बताया जाता है कि शेरकोट में भी सच्चाई लिखने वाले पत्रकार इन्हें नही सुहाते थे।और थाने में कुछ तथाकथित दलाल पत्रकारों का जमाबाड़ा लगाए रखते थे।