Udayprabhat
Breaking Newsउत्तर प्रदेशधर्म

जाति के मुद्दे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को दिया करारा जवाब

जाति के मुद्दे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जोरदार तंज कसा है. सीएम योगी ने प्रसिद्ध कवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता का जिक्र कर पलटवार किया.

उत्तर प्रदेश उपचुनाव से पहले यूपी की सियासत जाति पर ठहर गई है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार योगी सरकार पर जाति देखकर कार्रवाई का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं अब सीएम योगी ने उनके आरोपों पर करारा जवाब दिया है. सीएम योगी ने कवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता की कुछ पंक्तियों का जिक्र करते हुए उन पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि ‘जाति-जाति का शोर केवल कायर और क्रूर लोग ही करते हैं.’

सीएम योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए उनकी कविता की कुछ पंक्तियां लिखी जिसे सपा अध्यक्ष पर हमले के तौर पर देखा जा रहा है. सीएम योगी ने लिखा- ‘पाते हैं सम्मान तपोबल से भूतल पर शूर, ‘जाति-जाति’ का शोर मचाते केवल कायर क्रूर  उन्होंने आगे लिखा- ‘भारतीय काव्य जगत के ध्रुवतारे, कालजयी साहित्यकार एवं ‘राष्ट्रकवि’ रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! वीरता, राष्ट्रप्रेम और मानस सेवा को समर्पित आपकी रचनाएं आम जनमानस में राष्ट्रीय चेतना के भाव को सदैव जागृत करती रहेंगी

Leave a Comment