Udayprabhat
Breaking Newsदेश

हादसा : करंट की चपेट में आई यात्रियों से भरी बस, ड्राइवर समेत 6 लोगों की मौत

  • गूगल मैप पर गलत रास्ते के कारण भटकी बस
  • बिजली की तार के चपेट में आने से बस में लगी आग

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर संभाग के महेशपुर गांव में यात्रियों से भरी एक बस बिजली के तार की चपेट में आ गई, जिससे की इसमें सवार लोग बुरी तरह झुलस गए पूरी बस आग की चपेट में आने से ड्राइवर समेत 6 लोगों के मौत की सूचना है. बस में सवार तकरीबन सभी लोग झुलसे हैं, जिनको इलाज के लिए जालौर भिजवाया गया है. कुछ गंभीर लोगों को जोधपुर रेफर कर दिया गया है. यह सभी लोग जैन समुदाय से जुड़े बताए जा रहे हैं जो कि तीर्थाटन पर थे.
बताया जा रहा है यात्रियों से भरी हुई दो बसें रास्ता भटकीं और एक गांव में पहुंच गई. वहां रास्ते में बिजली के तार झूलते देख ड्राइवर ने बस रोक दी। बस का कंडक्टर या खलासी बस की छत पर पहुंचा और एक डंडे की मदद से बिजली के तार को ऊपर उठा कर बस को निकालने की कोशिश की जा रही थी. इसी दौरान डंडे से बिजली का तार झटक कर बस से अटक गया. जिससे कि बस में करंट दौड़ गया. इसके बाद बस में सवार अन्य लोग भी करंट की चपेट में आए और देखते ही देखते बस ने भी आग पकड़ ली.

नाकोड़ा दर्शन कर निकले थे श्रद्धालु
दो बसों में सवार यह सभी श्रद्धालु अजमेर और ब्यावर क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं. वे बाड़मेर के नाकोड़ा में दर्शन करने के बाद जालोर के मांडोली में जैन मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे. मगर यहां से ब्यावर जाते समय रास्ता भटककर महेशपुरा गांव पहुंच गए। वहां बिजली तार की चपेट में आने से हादसा हो गया. नाकोड़ा दर्शन करने के बाद यह सभी जालौर के रामसीन क्षेत्र में बने जैन मंदिर के दर्शन करने के लिए जा रहे थे. लेकिन गूगल मैप के जरिए रास्ता भटकने के बाद यह महेशपुर गांव में पहुंच गए जहां बिजली के तारों के संपर्क में आने से पूरी बस में करंट फैल गया और बाद में आग लग गई जिससे यह हादसा हो गया.

Leave a Comment