Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandक्राइमराज्य

तेंदुए की तस्करी मामले में फरार ऐरोपी को टास्क फोर्स ने किया गिरफ्तार 

देहरादून| पहली मार्च की रात टास्क फोर्स (STF Uttarakhand) ने 6 तेंदुओं की खाल की तस्करी करते एक स्मगलर को गिरफ्तार किया था. मौके से उसका साथी तरुण उर्फ सोनू फरार हो गया था जिसे स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार कर लिया है.

तस्करी के इस रैकेट के संबंध नेपाल (Nepal) से माने जा रहे हैं. स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड की कुमाऊं यूनिट आगे के नेटवर्क पर काम कर रही है.

http://udayprabhat.co.in/uttarakhand-stf-arrest-animal-smuggler/

Leave a Comment