हल्द्वानी : लालकुआं एसडीएम तुषार सैनी ने आज विधिवत चार्ज ग्रहण कर लिया है। 2 दिन पूर्व जिला अधिकारी ने कई एसडीएम और तहसीलदारों के तबादले किए थे। जिसमें पीसीएस अधिकारी तुषार सैनी को लालकुआं क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है। शनिवार को उन्होंने लालकुआं में तहसील परिसर में विधिवत चार्ज लिया। इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं में बताया कि न्यायिक कार्यों में तेजी लाने के विशेष प्रयास किए जाएंगे। इसके अलावा जो प्रकरण लंबे समय से विचाराधीन है उनके शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। और सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामों तक त्वरित गति से पहुंचने का उनका लक्ष्य रहेगा। उन्होंने बताया कि लालकुआं क्षेत्र की जनता का समस्याओं का समाधान लालकुआं तहसील से ही हो सके वह इसका भरपूर प्रयास करेंगे।