Udayprabhat
Breaking Newsउत्तर प्रदेशराज्य

मुरादाबाद : हत्या की साजिश रचने वाला मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर, मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग हुई तेज

जनपद मुरादाबाद के भोजपुर थानान्तर्गत ग्राम बहेड़ी ब्रह्मनान में चुनावी रंजिश के चलते एक लाख रुपए की सुपारी, 315 बोर का तमंचा और कारतूस देकर प्रधानपति की हत्या करने की योजना का ऑडियो वायरल होने से क्षेत्र में खलबली मच गई। प्रधानपति द्वारा थाना पुलिस को उपलब्ध कराई गई ऑडियो सीडी एवं प्रत्यावेदन के आधार पर दोषियों के विरूद्ध भारतीय न्यायिक संहिता की सुसंगत धारा 308 एवं 351 आदि में लअभियोग पंजीकृत कर सुपारी लेने वाले अभियुक्त हिमांशु पुत्र ओमकार को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया जबकि मुख्य अभियुक्त विकास कौशिक उर्फ विक्की पुत्र वेदप्रकाश पुलिस पकड़ से बाहर है। प्रधानपति के परिजनों ने बताया कि विकास कौशिक उर्फ विक्की एक शातिर अपराधी है यह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है । पुलिस द्वारा इसके घर पर दबिश दिये जाने के बावजूद भी गिरफ्तार न किया जाना चिन्ता का विषय है । इसकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।

Leave a Comment