Udayprabhat
Breaking Newsदेश

Uttarakhand Disaster : क्रिकेटर ऋषभ पंत ने रेस्क्यू में मदद के लिए दान की मैच फीस

न्यूज डेस्क| भारतीय क्रकेट टीम(Indian Cricket Team) के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंंत(Wicket Keeper and Batsman Rishabh Pant) ने उत्तराखंड के चमोली जिले धौली गंगा(Dhauli Ganga) में ग्लेशियर(Glacier) टूटने के कारण आई बाढ़(Flood) पर दुख जताया. ट्विटर पर घटना का जिक्र करते हुए आपदा प्रभावितों की मदद के लिए पंत ने अपनी एक मैच फीस देने का ऐलान भी किया.

ऋषभ पंत फिलहाल इंगलैंड(England) के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज(Test Match Series) में भारतीय टीम(Indian Cricket Team) का हिस्सा हैं. पंत ने और लोगों से भी मदद के लिए आगे आने की अपील की है.

 

http://udayprabhat.co.in/breaking-news-highlights-flash-flood-into-dhauli-ganga-river-in-joshimath-chamoli-uttarakhand-government-issues-high-alert-to-public-and-sdrf-disaster-management-teams-and-administration-in-va-2/

http://udayprabhat.co.in/crime-minor-girl-raped-in-kotdwar-police-files-case-against-accused/

Leave a Comment