गुरुग्राम में एक दर्दनाक हादसा हुआ है।
हादसे में एक युवक की मौत हो गई है।
हादसे का मंजर देख लोगों की रूह कांपी।
हरियाणा के गुरुग्राम में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। फरुखनगर थाना क्षेत्र में फतेहपुर मोड़ के पास पिकअप गाड़ी की टक्कर के बाद युवक बंपर में फंस गया। इसके बाद ईंटों से भरी पिकअप गाड़ी का पहिया युवक के सीने के ऊपर से उतर गया जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं हादसे का मंजर देख लोगों का कलेजा भी कांप उठा।
गुरुग्राम के फरुखनगर थाना क्षेत्र में फतेहपुर मोड़ के पास पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। टक्कर के बाद युवक वाहन के अगले हिस्से में फंस गया और पहिया उसके ऊपर से गुजर गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
रोहतक के कमला नगर निवासी विजय कुमार ने थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह मंगलवार दोपहर अपने भांजे झज्जर के कोहंडावाली गांव निवासी 27 वर्षीय प्रीतम के साथ बाइक से गुरुग्राम जा रहे थे। दोनों अलग-अलग बाइक से थे।