Udayprabhat
Breaking Newsउत्तर प्रदेश

यूपी में फिर रेलवे लाइन पर मिला अग्निशमन यंत्र, लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक रेलवे लाइन पर अग्निशमन यंत्र मिलने से हड़कंप मच गया। अंबियापुर के पास दिल्ली हावड़ा की डाउन लाइन पर अग्निशमन यंत्र का सिलेंडर मिला। मालगाड़ी के लोको पायलट ने इसे देखा तो मालगाड़ी को रोककर उसे हटाया और स्टेशन पर सूचना दी। जीआरपी व आरपीएफ ने जांच की। बुधवार सुबह करीब सात बजे मालगाड़ी डाउन लाइन पर जा रही थी।

कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में रेलवे लाइन पर अग्निशमन यंत्र मिलने से हड़कंप मच गया। जिले के अंबियापुर इलाके के पास दिल्ली-हावड़ा की डाउन लाइन पर अग्निशमन यंत्र का सिलेंडर मिला। मालगाड़ी के लोको पायलट ने इसे देखा तो मालगाड़ी को रोककर उसे हटाया और स्टेशन पर सूचना दी। मामले की सूचना पाकर जीआरपी व आरपीएफ अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां पहुंचकर मामले की जांच की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब सात बजे मालगाड़ी डाउन लाइन पर जा रही थी उसी समय अंबियापुर गांव के पास मालगाड़ी के लोको पायलट को अग्निशमन यंत्र दिखा। उसने तुरंत मालगाड़ी को रोका और नीचे उतर कर उसे हटाया। इसके बाद स्टेशन पर जानकारी दी।

Leave a Comment