अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी 14 साल बाद भारत में अपने खेल का जादू बिखेरने के लिए तैयार है. यह दिग्गज खिलाड़ी भारत में आखिरी बार 2011 में खेला था, जब कोलकाता के साल्ट लेक में अर्जेंटीना का सामना वेनेजुएला से हुआ था. अब 14 साल बाद भारत की धरती पर एक बार फिर से फुटबॉल के प्रिंस का जादू देखने को मिलेगा क्योंकि विश्व विजेता अर्जेंटीना की टीम अगले साल भारत में मैच खेलेगी
केरल में खेलेंगे लियोनेल मेसी
भारतीय फुटबॉल फैंस, खासकर केरल और पश्चिम बंगाल के फुटबॉल प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है. अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम 2025 में केरल में अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए तैयार है. केरल के खेल मंत्री वी. अब्दुरहीमान ने यह बात कही. अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम के साथ दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी भी उनके राज्य में आकर मैच खेलेंगे. ऐसा लगता है कि इस मैच के आयोजन के लिए जरूरी फंड स्पॉन्सरशिप के जरिए मुहैया कराया जाएगा.
मंत्री ने यह भी कहा कि टीम डेढ़ महीने बाद केरल पहुंचेगी और आधिकारिक घोषणा करेगी. सरकार सभी तैयारियों का नेतृत्व करेगी. टीम एसोसिएशन की स्थापना के बाद तारीख तय की जाएगी और घोषणा की जाएगी. विरोधी टीम की घोषणा बाद में की जाएगी. मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि केरल में दो दोस्ताना मैच आयोजित किए जाएंगे.