Udayprabhat
uttrakhand

Uttarakhand : खाने की तलाश में घर के पास जा पहुँचा भालू का बच्चा, कनस्तर में फंसा सिर, घंटों की मशक्कत के बाद मिली राहत

परसारी गांव में खाने की तलाश में एक भालू का बच्चा घर के पास तक जा पहुंचा और उसका सिर कनस्तर में फंस गया। शाम को करीब चार घंटे बाद वन विभाग के कर्मियों ने भालू को कनस्तर से मुक्त कर जंगल में छोड़ दिया।

भालू की उम्र करीब एक साल है। क्षेत्र में लगातार भालू की दहशत बनी हुई है और बुधवार दोपहर करीब एक बजे तो भालू का बच्चा खाने की तलाश में परसारी गांव तक जा पहुंचा। भालू के बच्चे ने कुछ खाने के लिए कनस्तर में मुंह डाला, मगर कनस्तर का मुंह छोटा होने से भालू सिर बाहर नहीं निकल पाया।

भालू कनस्तर के साथ ही एक घर की सीढ़ियों तक पहुंच गया। वह कुछ देर तक ऐसे ही घूमता रहा। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के वन क्षेत्राधिकारी गौरव नेगी ने बताया, सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। वन कर्मियों ने कनस्तर को काटकर शाम करीब पांच बजे भालू के बच्चे को इससे मुक्त कराया और जंगल में छोड़ दिया।

Leave a Comment