न्यूज डेस्क| उत्तर भारत (North India) के राज्यों के लिए IMD ने अगले पांच दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड (Uttarakhand), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में बारिश और बर्फबारी (Rainfall and snowfall) के साथ ही मैदानी इलाकों में भी बारिश और कोहरा लगेगा.
कोरोनिल पर बाबा रामदेव के दावे को WHO ने नकारा, कहा – हमने कोई मंजूरी नहीं दी
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार नए बन रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. साथ ही उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में बुधवार सुबह कोहरा लगा रहा.
कैलावती डरी तो मुख से निकला “महासू”…जानें कौन थे महासू ? | UdayPrabhat
http://udayprabhat.co.in/uttarakhand-12-thousand-will-be-connected-to-internet-with-bharat-net-project-2/