न्यूज डेस्क| बढ़ते साईबर अपराधों(Cyber Crime) की रोकथाम और साईबर अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए राज्य में देहरादून(Dehradun) में साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन बना हुआ है. इसके अलावा कुमाऊं रीजन(Kumaon Region) में भी एक साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन के खोले जाने की भी काफी समय पहले से ही जरूरत महसूस की जा रही थी जिसकी पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड , अशोक कुमार ( Ashok Kumar IPS ) ने शासन से कुमाऊं क्षेत्र में भी साईबर थाना खोले जाने की अनुमति प्राप्त कर ली है. नए साल के अवसर पर फिलहाल रीजन के लिए एक अस्थाई साइबर थाने का उद्घाटन किया गया. इस थाने को सिडकुल चौक रूद्रपुर में बनाया गया है. अस्थाई पुलिस थाने में शासन द्वारा एक साईबर विशेषज्ञ सहित कुल 12 पद स्वीकृत किये गये हैं. इस मौके पर श्री दलीप सिंह कुँवर , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर ने कुमाँऊ परिक्षेत्र में अस्थाई साईबर क्राईम पुलिस थाना खोले जाने के अशोक कुमार ( IPS ) पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के प्रयासों की सराहना की तथा बताया कि इस नये साईबर थाने के खुलने से कुमाँऊ क्षेत्र की आम जनता को अपनी शिकायत दर्ज कराने में काफी सहायता होगी साथ ही साईबर अपराधों के अनावरण में काफी मदद प्राप्त होगी. श्री
अभी तक पूरे उत्तराखंड राज्य में देहरादून में ही साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन स्थापित है, जहाँ पर साईबर अपराधों के विभिन्न क्षेत्र में विशेषज्ञ पुलिस कर्मियों की टीम नियुक्त है ,