रामनगर: उत्तराखंड के बॉक्सिंग प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। रामनगर में आयोजित हालिया ट्रायल में प्रदेश के 36 युवा बॉक्सर राष्ट्रीय फेडरेशन कप पुरुष वर्ग में जगह बनाने के लिए रिंग में उतरे। इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से केवल 9 बॉक्सर का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है। ये खिलाड़ी 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक चेन्नई में होने वाले राष्ट्रीय फेडरेशन कप में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।
ट्रायल में पिथौरागढ़, नैनीताल, देहरादून, हरिद्वार, काशीपुर और चमोली सहित कई जिलों के खिलाड़ी शामिल हुए थे। हर खिलाड़ी का लक्ष्य राष्ट्रीय फेडरेशन कप में अपनी छाप छोड़ना था, लेकिन केवल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले नौ खिलाड़ी ही अंतिम टीम में शामिल हो सके।
देहरादून के नमन ने कहा कि वह पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं और इस बार शानदार प्रदर्शन कर टीम में जगह बनाई है। उनका चयन 75-80 किलो भार वर्ग में हुआ है। वहीं, बॉक्सर गौतम सागर ने बताया कि वह पूरी तैयारी के साथ ट्रायल में आए थे, लेकिन चयन नहीं हो पाया। उत्तराखंड बॉक्सिंग टीम के कोच देवेंद्र चंद्र भट्ट ने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है।
कोच ने यह भी बताया कि उत्तराखंड के बॉक्सर लगातार अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों में कई युवा खिलाड़ियों ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
अब सभी की निगाहें चेन्नई में होने वाले राष्ट्रीय फेडरेशन कप पर टिकी हैं, जहां चयनित खिलाड़ी अपनी मेहनत और तैयारी का परिणाम रिंग में दिखाएंगे। यह प्रतियोगिता युवा बॉक्सरों के करियर को नई दिशा देने और प्रदेश का मान बढ़ाने का अवसर साबित होगी।
इन खिलाड़ियों को हुआ चयन:
उत्तराखंड पुरुष वर्ग की टीम में 47 से 50 किलोभार वर्ग में हल्द्वानी के विवेक सिंह.
50-55 किलो में संजय कुमार काशीपुर
55-60 किलो में ध्रुव नेगी हरिद्वार
60-65 किलो में आदित्य सिंह हरिद्वार
65-70 किलो में उदित नारायण हल्द्वानी
70-75 किलो में गौतम कुमार रामनगर
75-80 किलो में नमन देहरादून
80-85 किलो में राकेश धामी हल्द्वानी
85-90 किलो में आशीष डालाकोटी हल्द्वानी का चयन किया गया.