कोटद्वार| गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर (GRRC) लैंसडाउन की तरफ से कोटद्वार भर्ती रैली में चयनित अभ्यर्थियों की आगामी 28 फरवरी 2021 को लिखित परीक्षा ली जाएगी। जिसमें सोल्जर (Soldier), क्लर्क(Clerk), एसकेटी(SKT) और सोल्जर एनए हेतु चयनित अभ्यर्थियों की परीक्षा अब 25 अप्रैल 2021 के बजाय 28 फरवरी 2020 को भवानी दत्त जोशी मैदान, जीआरआरसी में होगी.
लिखित परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए चयनित अभ्यर्थी 22 से 24 फरवरी तक अपने एडमिट कार्ड भर्ती कार्यालय लैंसडौन से प्राप्त कर लें। सेना भर्ती कार्यालय लैंसडाउन, भर्ती निदेशक कर्नल विनीत वाजपेई ने जानकारी देते हुए बताया कि गब्बर सिंह कैम्प कौड़िया का कोटद्वार में 20 दिसंबर 2020 से 2 जनवरी तक भर्ती रैली का आयोजन हुआ था। जिसमें गढ़वाल मंडल पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून तथा हरिद्वार जनपद के युवा अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया था।
http://udayprabhat.co.in/hindi-news-uttarkhand-cm-trivendra-singh-rawat-launches-electric-buses-in-smart-city-dehradun/
कर्नल वाजपेयी ने बताया कि भर्ती रैली के सभी चयनित अभ्यर्थी जो एमएच देहरादून द्वारा फिट किए गए हैं। उन सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड 22 से 24 फरवरी 2021 तक सेना भर्ती कार्यालय लैंसडाउन में वितरित किए जाएंगे।
सभी अभ्यर्थी 27 फरवरी 2021 से पूर्व अपना न्यू एडमिट कार्ड सेना भर्ती कार्यालय से प्राप्त कर लें। सभी चयनित अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेने के लिए परीक्षा स्थल पर 27 फरवरी 2021 को रात्रि 11:00 बजे रिपोट करें तथा सर्द मौसम को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े साथ में लायें। सभी अभ्यर्थी क्लिपबोर्ड, पेन, मास्क, सेनेटाइजर एवं पीने का पानी सभी साथ में लाएं।