राकेश पंत
पौड़ी गढ़वाल| लैंसडॉन में आयोजित सेना भर्ती की परीक्षा में तकनीकी कारणों के चलते सोल्जर(GD) कैटेगरी की परीक्षा रोक देनी पड़ी. ऐसे में पेपर देने पहुंचे युवाओं को बेरंग ही लौटना पड़ा.
सेना के अनुसार टेक्निकल, ट्रेडमैन, नर्सिंग असिसटेंट और क्लर्क की परीक्षा संपन्न हुी लेकिन कुछ टेक्निकल दिक्कतों के चलते सोल्जर(GD) कैटेगरी की परीक्षा रोक देनी पड़ी. परीक्षा की तिथि अब दोबोरा घोषित की जाएगी.
सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस के टाइम टेबल पर आम जनता नाराज, कहा – पुरानी ट्रेन पर नया लेबल
http://udayprabhat.co.in/villagers-head-torch-march-in-protest-for-road-construction/