Udayprabhat
उत्तर प्रदेश

ड्रग विभाग के अनुसेवक भागीरथ पर मुकदमा दर्ज, आय से अधिक संपत्ति मामले में एंटी करप्शन टीम ने कराया मुकदमा दर्ज

बिजनौर के ड्रग विभाग में तैनात अनुसेवक भगीरथ सिंह पर एन्टी करप्शन मेरठ की इंस्पेक्टर अंजू भदौरिया ने भ्रटाचार का मामला दर्ज कराया है । थाना शहर कोतवाली में दर्ज कराया गये मामले में अनुसेवक की आय से 88.74प्रतिशत अधिक संपत्ति पाई गई है।
दरअसल बिजनौर के ड्रग विभाग में तैनात अनुसेवक भागीरथ सिंह पर औषधि विक्रेताओं ने कई बार भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किये। तत्कालीन डीएम अजयदीप सिंह ने अनु सेवक को अपने कार्यालय से संबंध भी कर दिया था लेकिन ऊंची पहुंच के चलते भागीरथ पुनः ड्रग विभाग में वापस आ गया । प्रशासन की संस्कृति पर भागीरथ की आय से अधिक संपत्ति की जांच भ्रष्टाचार निवारण संगठन मेरठ को सौंप गई। जांच में अनु सेवक की संपत्ति आय से अधिक पाई गई । जांच पूर्ण होने पर मेरठ भ्रष्टाचार निवारण संगठन की निरीक्षक अंजू भदौरिया ने थाना शहर कोतवाली बिजनौर में भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 13(1 ) व 13(2) के तहत मामला दर्ज कराया। पुलिस मामला दर्ज होने पर आरोपी भागीरथ की तलाश में जुट गई है। अनुसेवक भागीरथ पर मुकदमा हुआ दर्ज.

Leave a Comment