मौलाना को घेरा फिर गंदी गालियो से नवाजा
बिजनौर
बिजनौर के गांव महोम्मदपुरा निवासी मौलाना अब्दुल बासित मजाहिरी किरतपुर क्षेत्र के गांव मुबारकख़ुशा उर्फ़ ख़ुशयाकि गांव की मदनी मस्जिद मे साल 2022 से इमामत कर रहे है। इमाम ने बताया की कुछ दिन पूर्व फजर की नमाज मे गांव के ही एक शख्स ने तकबीर पढ़ी जिसपर मौलाना ने कहा कि तकबीर वो ही सख्श पढ़े जिसकी दाड़ी हो सिर्फ इतनी बात गांव के कुछ लोगो को बुरी लग गई और मौलाना से रंजिश रखनी शुरु कर दी । इतना ही नही गांव के ही कुछ गंदी सोच रखने वाले लोगो ने मौलाना को मस्जिद से हटवाने के लिए उनको झूठे मामलो मे फ़साने की साजिश शुरु कर दी तथा उनको देखकर गाली बकना शुरु कर दिया और मोलाना के साथ बतमीजी भी की। वही जब मोलाना मस्जिद से नमाज पढ़ाकर निकल रहे थे तभी गांव के दबंगो ने मौलाना को मस्जिद के बहार घेर लिया तथा उनको गंदी गंदी गाली देते हुए मारपीट शुरु कर दी । वही मस्जिद के इमाम मौलाना अब्दुल बासित इतना जुल्म नही सह पाए और अपनी जान बचाकर वहां से चले गए ।