Udayprabhat
एंटरटेनमेंट

‘जय बोला, जय बोला मेरा बाबा केदार, कैलाशो मां बाबा तू छै पंच केदार’ हुआ रिलीज़

मसूरी: देव भूमि उत्तराखंड(Dev bhoomi Uttarakhand) की प्रति भावन गायिका पूनम पाठक असवाल(Poonam pathak Aswal) का एक और भजन जय बोला जय भोला मेरा बाबा केदार कैलाशो मा बाबा तू छे पंच केदार हाल ही में रिलीज हुआ है. इससे पहले भी उनके कई भजन रिलीज हुई हैं. जिसमें दुर्गा सप्तशती वह शिव जी मंगल जैसे कई प्रसिद्ध भजन है. इस भजन में पंच केदार की पूजा स्थलियों की महिमा का वर्णन किया गया है. साथ ही इस भजन को केदार तुंगनाथ(Tungnath), हरिद्वार(Haridwar), ऋषिकेश(Rishikesh), टपकेश्वर(tapkeshwar), आदि जगहों पर फिल्माया गया है.

http://udayprabhat.co.in/hindinewsbreaking-after-tandav-controversy-mirzapur-producers-received-notice-from-supreme-court-after-petition-was-filed-in-uttar-pradesh/

यह भजन क्षेत्रीय भाषा गढ़वाली(Garhwali) में गाया गया है. इस भजन के द्वारा पूनम पाठक असवाल ने अपनी गायकी के साथ-साथ अपनी ईश्वरी भक्ति को भी दर्शाया है. बाबा केदार नाथ(Kedar Nath) को समर्पित यह भजन सुख समृद्धि की कामना करते हुए इसे यूट्यूब पर रिलीज किया गया है बता दे कि इस भजन को खुद पूनम पाठक असवाल ने कंपोज एक्टिंग वे अपनी मधुर आवाज दी है.
आपको बता दें कि भारतखंडे संगीत लखनऊ में खैरागढ़ विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने वाली पूनम पाठक असवाल देश-विदेश में अपनी गायकी से उत्तराखंड का नाम रोशन कर रही हैं. मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के थत्यूड़ की रहने वाली पूनम पाठक असवाल वर्तमान समय में लखनऊ निवासी है उनका देवभूमि से गहरा नाता है.

Leave a Comment