कोटद्वार| जिला कांग्रेस कमेटी ने कोटद्वार तहसील चौक में पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस (Petrol, Diesel and LPG Gas) के बढ़े दामों के खिलाफ राज्य सरकार (State Government) व केंद्र सरकार (Center Government) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, नारेबाजी के बाद केंद्र सरकार और राज्य सरकार का पुतला दहन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस के दिन प्रतिदिन बढ़ रहे दामो से आम जनता का बजट (Budget) खराब होता जा रहा है लेकिन राज्य और केंद्र सरकार चैन की नींद सो रही है।
रसोई गैस,डीजल व पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों पर आप ने किया प्रदर्शन
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्र मोहन खर्कवाल ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है चाहे पेट्रोल डीजल रसोई गैस व घरेलू सामान खाद्य सामग्री लगातार के दाम लगातार बढ़ती जा रही है यह सरकार लोकतंत्र (Democracy) की हत्या कर रही है, यह सरकार हर गरीब पर हावी होती जा रही है। वर्ष 2014 में जब इन्हें आम जनता ने समर्थन दिया था तो इन्होंने गरीबी (Poverty) हटाने की बात कही थी, नव युवकों को रोजगार देने की बात कही थी, काला धन वापस लाने की बात कही थी लेकिन आज जनता को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है गरीब लगातार असाय होता जा रहा है वह रोजी रोटी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा हैं, लोकतंत्र की हत्या कर यह सरकार हिटलर शाही कर रही है।
http://udayprabhat.co.in/hindi-news-highlights-kiran-bedi-removed-from-lg-post-of-puduchherry-telangana-governor-will-discharge-duties/