Udayprabhat
उत्तर प्रदेशराज्य

किसानों पर हमला करने आये गुलदार को ग्रामीणों ने उतारा मौत के घाट

नजीबाबाद| गुलदार(Leopard) द्वारा लगातार ग्रामीणों को बनाये जा रहे निशाने ओर ग्रामीणो की मौत से ग्रामीणो में लगातार रोष पनप रहा था. उधर वनविभाग की निष्क्रियता के चलते न तो गुलदार को पकड़ा जा सका और न ही लोगो को भयमुक्त किया जा सका.

हमारे संवाददाता को ग्रामीणों ने बताया नजीबाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मौजमपुर सादात में खेत पर काम कर रहे दो किसानों पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया. हमले में किसान पबुरी तरह घायल हो गए. अपनी जान के लिए गुलदार से जद्दोजहद कर रहे किसानों ने शोर मचाया । किसानो का शोर सुनकर ग्रामीणों ने गुलदार को घेर लिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने गुलदार को मौत के घाट उतार दिया और चैन की सांस ली. हालांकि अपनी नाकामी छिपाने के लिए वनविभाग ने एक नामजद सहित कई अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

 

http://udayprabhat.co.in/section-144-imposed-in-bijnaur-district-of-uttar-pradesh-to-block-farmer-rally-to-reach-ghazipur-border/

Leave a Comment