Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandweatherराज्य

पहाड़ों से लेकर मैदान तक पिछले 36 घंटों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ

हल्द्वानी समाचार | पहाड़ों से लेकर मैदान तक पिछले 36 घंटों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सभी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान पर है, गौला नदी में भू-कटाव का खतरा बना हुआ है। नन्धौर नदी भी उफान के बहाव में बह रही है। हल्द्वानी-भीमताल मार्ग में सलड़ी के पास मलवा आने से मार्ग बाधित हो गया था, जिसे पुलिस टीम ने जेसीबी की मदद से सड़क मार्ग खुलवाकर यातायात सुचारु करवाया।

सोमवार सुबह जारी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में नैनीताल जिले में औसतन 85.3 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। जिसमें सबसे ज्यादा 206.0 MM बारिश हल्द्वानी (काठगोदाम) में रिकॉर्ड की गई है, तो वहीं सबसे कम 21.0 MM बारिश रामनगर में रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा नैनीताल में 79 MM और कालाढूंगी में 109 MM, धारी में 100 MM, कोश्याकुटोली में 57 और बेतालघाट में 25 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है।

भारी बरसात की वजह से नैनीताल जिले में 4 राज्य मार्ग, 3 प्र.जि. समेत 38 छोटे-बड़े मार्ग बंद है, जिन्हें खोलने के लिए प्रशासन की मशीनरी लगातार कार्य कर रही है । नैनीताल और ओखलकाण्डा के कुछ क्षेत्रों में विद्युत एवं ओखलकाण्डा क्षेत्र में पेयजलआपूर्ति बाधित चल रहीं है। जिन्हें विभागों द्वारा सुचारू करने का प्रयास लगातार जारी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, खुटानी- धनाचूली- ओखलकाण्डा (राज्य मार्ग-64), मौरनौला – भीडापानी पतलोट (राज्य मार्ग-104), शहीद बलवन्त सिंह मार्ग (राज्य मार्ग-71), हल्द्वानी-कालाढूंगी रामनगर मार्ग (राज्य मार्ग-41) बंद है। 24 घंटों में गौला नदी से 28980 क्यूसेक, कोसी नदी से 8747 क्यूसेक और नन्धौर 29263 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया।

21 हरीशताल मार्ग
22 ढोलीगाँव-कैडागाँव मार्ग
23 पदमपुरी-सुवाकोट मार्ग
24 ढोलीगाँव-चैनागाँव
25 मोरनौला भीडापानी
26 भीडापानी महतौली
27. लोहाली थूवाब्लॉक
28 लमजाला मोटर मार्ग
29 फतेहपुरी-बेल
30 बानना मोटर मार्ग
31 वजून अक्सू
32 मल्यूटी मोटर मार्ग
33 डोलकोट-पानकटारा
34 फतेहपुर- पीपलअणिया
35 देवीपुरा-सौड
36 फतेहपुर-पीपलअडिया
37 काण्डा डोमास-फफडिया
38 हल्द्वानी-कालाढूंगी रामनगर मार्ग

जिला प्रशासन और पुलिस लगातार आम जनता से अपील कर रही है कि अति आवश्यक न हो तो पहाड़ी मार्गों पर यात्रा करने से बचें और नदी, नालों, रपटों से उचित दूरी बनाये रखें। डीएम ने कहा कि भारी बारिश से पर्वतीय मार्गों पर भूस्खलन की संभावनाएं हैं। लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में 112/9411112979 अथवा 9412087770 नंबर पर संपर्क करें।

Leave a Comment