Udayprabhat
Breaking Newsराजनीति

उत्तराखंड की राजनीति में पहला खिलाड़ी, विरेन्द्र सिंह रावत UKD के साथ

  • डॉक्टर विरेन्द्र सिंह रावत UKD (उत्तराखंड क्रांति दल) का साथ

न्यूज डेस्क| उत्तराखंड (Uttarakhand) के इतिहास मे पहली बार किसी खिलाड़ी (Sportsperson) ने राजनीति मे प्रवेश किया है. अपने 51वें जन्म दिन पर उत्तराखंड के प्रसिद्ध पूर्व राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी (National Football Player), वर्तमान राष्ट्रीय कोच और क्लास वन रेफरी, डॉक्टर विरेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखंड क्रांति दल (Uttarakhand Kranti dal) की सदस्यता ली है. 

विरेन्द्र सिंह रावत(Virendra Singh Rawat) ने अक्तूबर माह 2020 मे राजनीति में शामिल होने की घोषणा की थी. सभी पार्टियों के संपर्क के बाद रावत ने यूकेडी के साथ जाने का फैसला लिया है. 

रावत ने कहा कि बचपन से कांग्रेस का नाम सुना था और फिर यूकेडी. रावत की माता क्रांति दल की सक्रिय सदस्या थीं.

http://udayprabhat.co.in/hindi-news-ground-zero-mafia-dig-out-farmer-land-while-illegal-mining-in-river/

रावत ने भी खुद उत्तराखंड आंदोलन में ,क्रिय हिस्सेदारी निभाई है.सदस्यता लेते हुए रावत ने आंदोलन की बताई.

राजधानी गैरसेण से लेकर तमाम मुद्दों पर रावत ने सरकार को घेरा – “हम ने देखा 20 साल हो गए

कांग्रेस और बी जे पी सरकार बनी और हम ने समर्थन भी दिया दोनों पार्टियों को लेकिन क्या मिला आज जो स्थिति 20 साल पहले भी थी आज भी वहीं है आज उसके लिए हमारे गांव संघर्ष कर रहे है जितनी भी सरकार आई खूब लुटा परदेश को नेता मस्त रहे और उत्तराखंड के गांव वासी त्रस्त रहे. – विक्रम सिंह रावत”

http://udayprabhat.co.in/update-news-highlights-flash-flood-into-dhauli-ganga-river-in-joshimath-chamoli-uttarakhand-government-issues-high-alert-to-public-and-sdrf-disaster-management-teams-and-administration-in-va-2/

Leave a Comment