पाकिस्तान का पक्तिका पर मध्यरात्रि हमला: तीन अफगान क्रिकेटरों समेत 8 की मौत, ACB ने त्रिकोणीय टी20 सीरीज से पाकिस्तान को कहा ‘ना’
Pakistan air strike in Afghanistan: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। 17 अक्टूबर की आधी रात को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में हवाई हमला कर आठ निर्दोष लोगों की जान ले ली, जिनमें तीन अफगान घरेलू क्रिकेट खिलाड़ी भी शामिल थे। इस हमले के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान में होने वाली आगामी त्रिकोणीय टी20 सीरीज में भाग लेने से साफ इनकार कर दिया है।
रात के अंधेरे में हुआ घातक हमला
17 अक्टूबर की आधी रात को पाकिस्तान वायुसेना ने अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के उरगुन जिले में हवाई हमला किया। इस हमले में तीन स्थानीय क्रिकेटरों समेत कुल आठ लोगों की मौत हो गई और सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए। हमले के वक्त ये सभी लोग एक सभा में मौजूद थे। इससे कुछ ही घंटे पहले, तीनों क्रिकेटर — कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून — पक्तिका प्रांत की राजधानी शाराना में एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेलकर लौटे थे।
हमले की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में भय और गुस्से का माहौल पनप गया। मृतकों में न सिर्फ उभरते खिलाड़ी थे बल्कि आम नागरिक भी शामिल थे, जो खेल को लेकर उत्साहित थे और अपने जिले का प्रतिनिधित्व करने का सपना देख रहे थे।
ACB का कड़ा कदम — पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से इनकार
इस हमले के तुरंत बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक आधिकारिक बयान जारी किया। बयान में हमले की तीखी निंदा करते हुए इसे “पाकिस्तानी शासन द्वारा किया गया एक कायराना और बर्बर कृत्य” बताया गया।
ACB ने कहा —
> “अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड, पक्तिका प्रांत के उरगुन जिले के बहादुर क्रिकेटरों की दुखद शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त करता है, जिन्हें पाकिस्तानी शासन द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में निशाना बनाया गया। इस घटना में तीन खिलाड़ी और पांच अन्य नागरिक शहीद हुए, जबकि सात घायल हैं। यह अफगानिस्तान के खेल समुदाय और क्रिकेट परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है।”
बोर्ड ने आगे कहा कि पीड़ितों के सम्मान में वह नवंबर के अंत में होने वाली पाकिस्तान की त्रिकोणीय टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं लेगा। यह सीरीज 5 से 29 नवंबर तक लाहौर और रावलपिंडी में होनी थी, जिसमें तीसरी टीम श्रीलंका थी।
राशिद खान भी बोले — “राष्ट्रीय गरिमा सबसे पहले”
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बड़े नाम राशिद खान ने भी अपने बोर्ड के इस फैसले का खुलकर समर्थन किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा —
> “अफगानिस्तान पर हुए पाकिस्तानी हवाई हमलों में नागरिकों की जान जाने से मुझे गहरा दुख हुआ है। यह एक ऐसी त्रासदी है जिसने महिलाओं, बच्चों और महत्वाकांक्षी युवा क्रिकेटरों की जान ले ली, जो विश्व मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखते थे।”
उन्होंने आगे कहा —
> “नागरिकों और बुनियादी ढांचे को निशाना बनाना पूरी तरह से अमानवीय और बर्बर है। इन अन्यायपूर्ण और गैरकानूनी कार्यों को अनदेखा नहीं किया जा सकता। मैं पाकिस्तान के खिलाफ आगामी मैचों से हटने के ACB के फैसले का स्वागत करता हूं। हमारी राष्ट्रीय गरिमा सबसे पहले है।”
तनाव की पृष्ठभूमि — 11 अक्टूबर से बढ़ा विवाद
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मौजूदा तनाव की शुरुआत 11 अक्टूबर को हुई थी। उस दिन पाकिस्तान ने काबुल में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकानों पर हमला किया। इसके जवाब में अफगान बलों ने पाकिस्तान की कई सैन्य चौकियों पर हमला कर दिया, जिससे सीमा पर भीषण झड़पें शुरू हो गईं। इन झड़पों में दोनों देशों के कई सैनिक और नागरिक मारे गए।
बाद में दोनों देशों ने बातचीत कर 48 घंटे का युद्धविराम घोषित किया था, लेकिन पाकिस्तान ने 17 अक्टूबर की रात पक्तिका में हवाई हमला कर इस युद्धविराम को तोड़ दिया।