Udayprabhat
uttrakhandदेहरादून

देहरादून के बड़े अस्पताल में नर्स से छेड़छाड़ करने वाले अटेंडेंट की पिटाई, पुलिस के हवाले आरोपी

देहरादून: राजधानी के एक प्रतिष्ठित निजी अस्पताल में नर्स के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। हरिद्वार रोड स्थित इस अस्पताल में तैनात एक अटेंडेंट ने ड्यूटी पर मौजूद नर्सिंग स्टाफ के साथ बदतमीजी की। घटना के बाद नर्स ने आरोपी अटेंडेंट को थप्पड़ों से सबक सिखाया, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात ड्यूटी के दौरान आरोपी अटेंडेंट ने महिला नर्स के साथ अभद्र व्यवहार किया। नर्स ने इसका विरोध करते हुए मौके पर ही उसे कई थप्पड़ जड़ दिए। इस दौरान अस्पताल में मौजूद अन्य स्टाफ और मरीजों के तीमारदार भी मौके पर पहुंच गए। सभी ने मिलकर आरोपी को अस्पताल परिसर से बाहर निकाल दिया।

लेकिन मामला यहीं नहीं रुका। शुक्रवार को आरोपी दोबारा अस्पताल में घुस आया और फिर से स्टाफ से दुर्व्यवहार करने लगा। तभी महिला स्टाफ ने उसे पकड़ लिया और दोबारा उसकी पिटाई कर दी। बाद में सुरक्षा कर्मियों और अस्पताल स्टाफ ने आरोपी को काबू में कर पुलिस के हवाले कर दिया।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी नर्स से माफी मांग रहा है, जबकि आसपास मौजूद लोग उसे पुलिस को सौंपने की बात कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी अटेंडेंट पहले भी महिला स्टाफ के साथ अभद्रता कर चुका है और अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Leave a Comment