Udayprabhat
uttrakhand

दीपावली से पहले सीएम धामी का तोहफा, सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को दी मंजूरी

DA बढ़कर 58% हुआ, लाखों कर्मचारी और पेंशनर लाभान्वित

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीपावली से पहले राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 3 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी है। अब कर्मचारियों को 55 प्रतिशत की जगह 58 प्रतिशत दर से महंगाई भत्ता मिलेगा।

वित्त विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। बढ़ा हुआ DA एक जुलाई 2025 से प्रभावी होगा और कर्मचारियों को एक जुलाई से 31 अक्तूबर तक का महंगाई भत्ता नकद भुगतान के रूप में मिलेगा। इस फैसले से राज्य के 2.50 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी और पेंशनर लाभान्वित होंगे।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार हमेशा अपने कर्मचारियों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है। उनका कहना है कि कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण से ही प्रदेश विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने यह निर्णय दीपावली के अवसर पर एक विशेष तोहफा बताते हुए कहा कि यह कर्मचारियों के लिए खुशियों भरा अवसर है।

Leave a Comment